राजनीति

लव जिहाद के खिलाफ आवाज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में मेरठ से भाजपा विधायक संगीत सोम अपने बयान को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने लव जिहाद को लेकर बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि लव जिहाद आतंकवाद का ही हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लव जेहादियों को उनकी ही भाषा में सबक सिखाना होगा।

संगीत सोम ने अपना यह बयान फेसबुक लाइव के दौरान दिया।

संगीत सोम ने अपना यह बयान फेसबुक लाइव के दौरान दिया। करीब 13 मिनट के अपने फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने लव जिहाद पर ही फोकस रखा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। संगीत सोम ने कहा कि आज लव जिहाद पूरे देश में बड़ी समस्या बनता जा रहा है। जिस तरह औरंगजेब, तैमूर, बाबर ने भारत में आकर पूरे देश में धर्म परिवर्तन कराने का काम किया था ठीक उसी तर्ज पर पूरे देश में लव जिहाद चल रहा है।

सोम ने कहा, ”अपने हाथ पर कलावा बांध कर समुदाय विशेष के युवक फर्जी हिंदू नाम रखकर भोली-भाली हिन्दू बेटियों को बहला फुसला कर उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैक मेल कर रहे हैं। उसके बाद उनके साथ क्या किया जा रहा है यह सब जानते हैं। भोली भाली बेटियां उनके बहकावे में आ जाती हैं। उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी टिप्पणी की है।”

विपक्ष पर बोला हमला
संगीत सोम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से राजनीतिक पार्टियां एक वर्ग विशेष को समर्थन करने का काम कर रही हैं, उससे जेहादियों का मनोबल बढ़ रहा है। प्रदेश की योगी सरकार निष्पक्ष काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button