आज से चिड़ियाघर का खुलेगा दूसरा गेट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लॉकडाउन के बाद एक बार फिर चिड़ियाघर दर्शकों से गुलजार हो गया है। लाकडॉउन में 80 दिन से अधिक दिनों तक बंद रहे चिड़ियाघर की रौनक अब त्योहारों वापस में लौटने लगी है। जून महीने से अनलॉक वन में दूसरे सप्ताह से खुले चिड़ियाघर में पहले हर दिन 100-200 की संख्या दर्शक आते थे और अब यह संख्या एक हजार को पार कर रही है।
बाल ट्रेन और बोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। चिड़ियाघर प्रशासन ने दर्शकों का उत्साह देखते हुए 22 मार्च से बंद चला डालीबाग की तरफ का गेट बुधवार से खोलने का निर्णय लिया है। चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि दर्शकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। अब लगभग एक हजार दर्शक हर दिन आ रहे हैं। सुरक्षा के चलते प्रतिदिन 1500 दर्शकों के आने की अनुमति दी गई है। थ्रीडी हाल खोलने के साथ ही अब दिनभर घूमने का अवसर दिया जा रहा है। पहले दो घंटे ही घूमने की अनुमति थी। अभी तक नरही की ओर प्रवेश हो रहा था। अब डालीबाग के डीजीपी कार्यालय की तरफ वाला गेट भी सुविधा के लिए खोला जा रहा है। बुधवार से प्रवेश शुरू हो जाएगा।
लौह सारस का बसेगा घर
अनलॉक के दौरान ही जू में जंगल कैट के घर में नन्हे मेहमान आए हैं। जो अब लगभग तीन महीने के हो चुके हैं। ये पहला मौका है जब चिड़ियाघर में दुर्लभ पाई जाने वाली जंगल कैट के घर बच्चों ने जन्म लिया। उसके अलावा बहुत ही दुर्लभ लौह सारस का घर भी आबाद किए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उन्हें नए तैयार किये जाने वाले बाड़े में आने वाले दिनों में शिफ्ट किया जाएगा।