स्टाफ ने साहिल और मुस्कान को लेकर बताई चौंकाने वाली बातें-सौरभ हत्याकांड
स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी के मेरठ जिले में सामने आए सनसनीखेज हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 10 मार्च को हिमाचल के कसोल में पहुंची थी। होटल पूर्णिमा में छह दिन तक रहे। इस दौरान बहुत कम बाहर निकले। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कमरा लेते समय प्रेमी साहिल शुक्ला ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताया था। दोनों होटल के एक ही कमरे में रुके थे। स्टाफ से अधिक बातचीत नहीं करते थे। होटल स्टाफ के अनुसार, इन दोनों ने छह दिनों तक अपने कमरे की सफाई भी नहीं कराई थी। अपने ड्राइवर के साथ ही गाड़ी बाहर जाते थे, कुछ ही देर में वापस आ जाते थे। जांच में सामने आया कि इस दौरान मुस्कान ने साहिल का जन्मदिन मनाया था। इसके लिए कैब चालक से केक मंगाया।

व्हाट्सएप पर ऑडियो मेसेज भेजा
मुस्कान की कैब चालक के साथ की गई चैटिंग और ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साहिल का जन्मदिन होली के दो दिन बाद 16 मार्च को था। मुस्कान ने शिमला के होटल में कैब ड्राइवर के साथ साहिल का जन्मदिन मनाया। इस दौरान मुस्कान साहिल से प्यार जताते हुए भी दिखाई दे रही है।
मुस्कान ने कैब ड्राइवर को व्हाट्सएप पर ऑडियो मेसेज भेजा था।
जन्मदिन पर साहिल को सरप्राइज करना चाहती थी मुस्कान
मुस्कान ने ड्राइवर से कहा कि कहीं से भी केक ले आए। यह भी कहा कि उसे फोन न करे केवल मेसेज पर बता दें कि केक मिला या नहीं। अगर केक मिल जाए तो हमारे रूम पर आ जाना और कहना कि हमारा ये सामान है, रख लो। माना जा रहा है कि मुस्कान इस तरह से केक मंगाकर जन्मदिन पर साहिल को सरप्राइज करना चाहती थी। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैब चालक को 54 हजार रुपये का भुगतान किया
सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल शुक्ला पांच मार्च को हिमाचल प्रदेश गए थे। ब्रहमपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि मुस्कान और साहिल शहर के शिवा ट्रैवर्ल्स से कार बुक करा कर हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। वहां पर दोनों शिमला, मनाली, कसोल वैली आदि स्थानों पर ठहरे थे। 13 दिन बाद 17 मार्च को दोनों मेरठ लौटे थे।
दोनों ने कार चालक को 54 हजार रुपये का भुगतान किया था। दोनों के डांस करने और जश्न मनाने के वीडियो कार चालक ने बनाए थे। कार चालक से भी पूछताछ की जाएगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी वीडियो को पुलिस ने अपनी जांच में शामिल कर लिया है। कार चालक समेत अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी।
क्या बोले मुस्कान के पड़ोसी
ब्रह्मपुरी में घटनास्थल के पास रहने वाली राधा गोयल ने बताया कि मुस्कान यहां मकान में बेटी के साथ रहती थी। करीब ढाई साल से ये यहां किराये पर रहते थे। मुस्कान किसी से बात नहीं करती थी। बेटी को छोड़ने स्कूल जाती थी। सौरभ को फरवरी के आखिर में पहली बार देखा तो पता चला कि यह मुस्कान का पति है। हां, साहिल रोजाना यहां आता था। राधा के अलावा निशा तोमर, विकास आदि भी जघन्य हत्याकांड से हैरत में हैं।