Uncategorized

ODOP में शामिल होगा आगरा का ‘पेठा’, विदेशों में भी किया जाएगा एक्सपोर्ट

प्रदेश में एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत उत्पादों की श्रृंखला को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी जिलों से नए उत्पादों को योजना में शामिल करने के लिए उत्पादों की जानकारी मंगा ली गई है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन (एमएसएमई) विभाग ने इन उत्पादों को योजना में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इनमें आगरा का पेठा भी शामिल है।

2018 में शुरू हुई थी ये स्कीम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर वर्ष 2018 में ओडीओपी योजना का शुभारम्भ किया था। प्रदेश के घरेलू व शिल्प उत्पादों की वैश्विक स्तर पर बिक्री बढ़ाने के लिए शुरू की गई योजना के तहत हर जिले से एक-एक उत्पाद को चिह्नित किया गया था।पहले चरण में सभी जिलों के 57 उत्पादों को योजना में शामिल किया गया था। अभी तक सभी जिलों के कुल 110 उत्पादों को योजना में शामिल किया जा चुका है। इन उत्पादों की जीआइ टैगिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है, जिससे वैश्विक स्तर पर इन्हें नई पहचान मिल रही है।वर्तमान में 31 जिलों के एक-एक उत्पाद ही योजना में शामिल हैं, जबकि 44 जिलों के एक से अधिक उत्पादों को योजना में शामिल किया जा चुका है। विभाग ने बीते दिनों उत्पादों की श्रृंखला को बढ़ाने के लिए जिलों से सुझाव मांगे थे। कई जिलों ने नए उत्पादों को योजना में शामिल करने के सुझाव विभाग को दिए हैं।

Related Articles

Back to top button