फाइनल ईयर के छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। एलएलबी अंतिम वर्ष में बैक आने से नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर नाराजगी जताई। विश्वविद्यालय प्रशासन से सार्थक आश्वासन न मिलने से नाराज छात्रों ने भाऊराव देवरस द्वार (गेट नंबर एक) के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान देखते ही देखते बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए।
छात्रों का कहना था कि एलएलबी अंतिम वर्ष के तमाम छात्रों की बैक लग गई है। ऐसे में उनका करियर खराब हो सकता है। छात्रों का कहना था कि कोरोना संक्रमण के कारण कक्षाएं नहीं संचालित हो ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों के प्रति नम्र रवैया अपनाया जाना चाहिए। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर छात्र विश्वविद्यालय के गेट व हनुमान सेतु के सामने स्थित मुख्य मार्ग को जाम कर सड़क पर बैठ गए। इस बात की जानकारी होते ही विश्वविद्यालय के डॉ प्रोफेसर दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने समझाने का काफी प्रयास किया। कुछ देर बाद छात्र मान गए।