संदेह होने पर पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चिलुआताल के अमवा गांव में सोमवार की सुबह बिजली मिस्त्री ने कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। उसे संदेह था कि पत्नी का किसी और संबंध है। घटना की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। गांव वालों के जानकारी देने पर पहुंची पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

चिलुआताल के अमवा गांव में सोमवार सुबह हुई घटना
अमवा गांव के दौलतपुर टोला का रहने वाला रविंद्र बिजली मिस्त्री है। उसकी पत्नी आरती उर्फ तेतरी गांव के चौराहे पर किराना की दुकान चलाती थी। रविंद्र को संदेह था कि उसकी पत्नी का संबंध किसी दूसरे व्यक्ति से है। इस बात को लेकर उनके बीच अक्सर मारपीट होती थी। सोमवार की सुबह विवाद होने पर रविंद्र ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। अचेत होने पर घरवालों के साथ एक स्थानीय अस्पताल ले गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।