उत्तर प्रदेशराज्य

PGI में नौकरी के नाम पर लाखो की ठगी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी लखनऊ में केजीएमयू में संविदा पर तैनात नर्स से दंपती समेत तीन लोगों ने 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने पीजीआई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। मामला पारा क्षेत्र के डूडा कॉलोनी का है। यहां की रहने वाली सरिता ने बताया कि करीब दो साल पहले उनकी मुलाकात सुशांत गोल्फ सिटी निवासी सूरज केसरवानी से हुई। सूरज उसकी पत्नी खुशी और साले प्रिंस का सरिता के घर आना जाना हो गया। सूरज ने उन्हें बताया कि उसकी पत्नी की नौकरी पीजीआई में स्टाफ नर्स के पद पर लगी है। वह सरिता की नौकरी लगवा सकता है। नर्स ने यह बात पति आशीष को बताई। आशीष के हामी भरने पर सूरज ने नौकरी में 14 लाख का खर्च बताया।



इस पर सरिता ने रुपये सूरज को दे दिए। मगर उनकी नौकरी नहीं लगी। दबाव डालने पर आरोपी टालमटोल करता रहा। दो साल बीतने पर पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button