राजनीति
सुप्रीमो पप्पू यादव का हाथ टूटा
स्वतंत्रदेश लखनऊ:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान एक बड़ी हादसे की सूचना मिल रही है। मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का मंच टूट गया। जिससे वे मंच से नीचे गिर गए। इस वजह से उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है।

पीडीएम के सीएम पद के उम्मीदवार इन दिनाें धुआंधार चुनावी सभाएं संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को उनकी सभा मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में था। इस हादसे का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दिख रहा कि मंच पर क्षमता से अधिक लोग हैं और पप्पू यादव सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच मंच हिलने लगता है और एक झटके के साथ धराशायी हो जाता है। घटना की सूचना मिलने के बाद वहां के स्थानीय अधिकारी वहां पहुंच गए हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है।