निरुद्ध बंदी ने जेल में लगाई फांसी
स्वतंत्रदेश, लखनऊ :दहेज हत्या के आरोप में अस्थाई जेल में निरुद्ध बंदी की गुरुवार दोपहर फांसी लगा ली। बंदी ने दोपहर को बैरक की खिड़की में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह अस्थाई जेल में बैंक के सामने झाड़ू लग रही थी। इसी दौरान बंदी ने अपने पिता को ये कहकर कार्य नहीं करने दिया कि आज वह काम करेगा। दोपहर को खाने के वक्त भोजन लेने के दौरान युवक के पिता ने कहा कि वह अपने और बेटे के लिए खाना लेने जाएगा। पिता जब खाना लेकर बैरक में पहुंचा तो बेटे को फंदे पर लटकता देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोर मचाने पर जेल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन, तब तक उसकी जान जा चुकी थी। अफरातफरी के माहौल के बीच सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर कोतवाली टीपी सिंह, जेलर आरएस यादव, नायब तहसीलदार ने पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दहेज हत्या के आरोप में पिता संग जेल में निरुद्ध युवक ने बैरक के पिछले हिस्से में गमछे का फंदा लगाकर फांसी लगाई है।
माता-पिता के संग सर्वेश भी था जेल में
मछरेहटा थाना निवासी सर्वेश दहेज हत्या के मामले में कुछ दिन पूर्व पिता के साथ जिला कारागार (बाल कारागार-अस्थाई जेल) निरुद्ध हुआ था। सर्वेश की मां भी इसी मामले में जिला कारागार में निरुद्ध है। बताया जा रहा है कि सर्वेश की पत्नी की कुछ दिनों पूर्व की मौत हो गई थी। जिसमें यह लोग दहेज हत्या के मामले में आरोपित हैं।