राजनीति

सत्येंद्र जैन से बिना शर्त मांगी माफी

स्वतंत्रदेश लखनऊ:3 साल पहले दिल्ली केस्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भष्टाचार का गंभीर आरोप लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने क्षमा मांग ली है। बताया जा रहा है कि माफी मांगने के बाद कपिल मिश्रा और सत्येंद्र जैन ने आपस में मामला सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि यह माफी कोर्ट के समक्ष मांगी गई है। कुछ साल पहले तत्काली आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद सत्येंद्र जैन ने उनपर मानहानि का केस कर दिया था।

यह माफी कोर्ट के समक्ष मांगी गई है। कुछ साल पहले तत्काली आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था जिसके बाद सत्येंद्र जैन ने उनपर मानहानि का केस कर दिया था।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के माफी मांगने के बाद राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मानहानि के मुकदमे को सत्येंद्र जैन ने वापस ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबक, दोनों ने आपसी समझौते के बाद अदालत ने इस केस को खत्म कर दिया। बृहस्पतिवार को इस बाबत सत्येंद्र जैन पत्रकार वार्ता कर मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे।

इस केस को लेकर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया है- ‘सत्य की जीत होती है. कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन से बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है। इससे ये साबित होता है कि ये सब आरोप राजनीति से प्रेरित थे।

Related Articles

Back to top button