कोरोना वायरस बरक़रार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया में लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के साथ इसकी रिकवरी दर भी तेज है। लेकिन एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कोरोना से ठीक हुए कुछ मरीजो में यह वायरस रह सकता है और इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। शोधकर्ताओं ने बताया है कि कुछ कोरोना मरीजों में कोरोना वायरस रह सकता है। ऐसे में लोगों को यह सुझाव दिया जा रहा है कि कोरोना से ठीक हुए मरीज अधिक सतर्क रहें और दूसरों के साथ निकट संपर्क में आने से बचें।
अमेरिकी जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार, कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक समझे जाने वाले 17 प्रतिशत मरीज मफॉलो-अप स्क्रीनिंग में कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। शोध के मुताबिक, जिन कोरोना मरीजों में श्वसन संबंधी लक्षण, विशेष रूप से गले में खराश और राइनाइटिस होते रहे, उनके टेस्ट में फिर से कोरोना पॉजिटिव संभावना अधिक है।