प्रवक्ता पद के लिए खींचतान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सपा में इस समय अंदरखाने प्रवक्ता पद के लिए खींचतान मची हुई है। बरेली में सपा कई गुटों में बंटी हुई है। हालांकि जिला प्रवक्ता पद पर मंयक शुक्ला काबिज हैं लेकिन महानगर कमेटी में भी कुछ नेता अलग से प्रवक्ता पद चाहते हैैं। इसको लेकर अंदरखाने राजनीति भी चल रही है। कुछ नेता दबी जुबान में कह रहे हैैं कि जब से अगम मौर्य जिलाध्यक्ष बने हैैं तब से पार्टी में मंयक शुक्ला हावी हो गए हैैं। ऐसे में कुछ नेता इस कोशिश में लगे हैैं कि महानगर कमेटी में अलग से प्रवक्ता बनाकर मयंक शुक्ला के अधिकारों में कटौती की जाए। कुछ नेताओं ने मयंक शुक्ला के खिलाफ हाईकमान में शिकायत भी की थी। हालांकि आलाकमान की तरफ से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई।

वर्जन
मैैं अपना काम पूरी जिम्मेदारी से कर रहा हूं। आलाकमान के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। कोई क्या कर रहा है। इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं।
मयंक शुक्ला, प्रवक्ता, सपा
हमारे संज्ञान में ऐसा कुछ नहीं है। अभी हमारे प्रवक्ता मयंक शुक्ला है। महानगर कमेटी में क्या चल रहा है। यह महानगर अध्यक्ष बता सकते हैैं।