जिला पंचायत सदस्य सहित दो गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:रकम दुगनी करने का लालच देकर नकली नोट की गड्डी में ऊपर व नीचे असली नोट लगाकर ठगी करने वाले जिला पंचायत सदस्य सहित दो को पुलिस ने दबोच लिया उनके पास से सफारी कार,मनोरंजन बैंक की नकली नोटों की कई गड्डियां,मोबाइल फ़ोन व नगदी बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।
मोहनलालगंज के मिताखेड़ा निवासी दुर्गेश कुमार सिंह ने मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया कि जलालपुर खमरिया,खोडारे गोंडा निवासी अजीत कुमार मौर्या व दो अन्य उनसे उतरेटिया पुल के पास मिले और कमेटी में शामिल होने और मुनाफ़ा कमाने का लालच दिया। इसके बाद फोन कर गोपालखेड़ा पुल के पास बुला लिया और 5000 लेकर 100 रुपये की नोट की एक गड्डी दे दी। इसके कुछ देर बाद उन्होंने गड्डी देखी तो ऊपर के दो व नीचे के दो नोट असली थे जबकि बाकी नकली नोट थे उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस में इसका मुकदमा दर्ज करवाया।