राजनीति

बूथों पर सुबह से लंबी कतार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गया जिले की सभी सीटों पर सुबह से शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बीच लोग वाेट डालने पहुंच रहे हैं। खासकर अधिकांश बूथों पर महिलाओं की कतार लगी हैं। हाई प्रोफाइल इमामगंज सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं। यहां भी मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कहीं -कहीं तो सुबह पांच बजे से ही मतदाता लाइन में खड़े दिखे। सुबह नौ बजे तक ही सात फीसद से अधिक वोट डाले जा चुके थे।

सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम हैं। कोरोना काल में वोट डालने के प्रति मतदाताओं में भी उत्‍सुकता दिखी। इमामगंज सीट पर एक मतदाता ने कहा कि पहली बार ऐसी स्थिति हुई है कि हमें मास्‍क पहनकर वोट डालने आना पड़ा है। शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल हो रहा है। इसको लेकर मन में उत्‍सुकता थी। पहली बार वोट डालने पहुंचे रौनक ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हमारी भागीदारी हो रही है यह काफी उत्‍साहजनक है।

गया जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 172 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उनके भाग्‍य का फैसला करने के लिए बूथों पर सुबह से वोटरों की लंबी कतार लगी है। खासकर महिला मतदाताओं का उत्‍साह देखते ही बन रहा है।

गौरतलब है कि गया जिले में दस विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। यहां 172 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। कुल 29 लाख 691 मतदाता इनके भाग्‍य का फैसला करेंगे। मालूम हो कि दस में से तीन विधानसभा क्षेत्र इमामगंज, बोधगया और बाराचट्टी हैं। वहीं सात सामान्‍य विधानसभा सीट गया शहरी, टिकारी, वजीरगंज, अतरी, गुरुआ, शेरघाटी एवं बेलागंज हैं। इमामगंज सीट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष उदय नारायण चौधरी के बीच कड़ी टक्‍कर के आसार हैं।

राजग की ओर से भाजपा जिले के गया, वजीरगंज, गुरुआ व बोधगया सीट पर जबकि जदयू प्रत्‍याशी शेरघाटी, बेलागंज एवं अतरी सीट पर भाग्‍य आजमा रहे हैं। वहीं राजग के सहयोगी हम के प्रत्‍याशी इमामगंज,बाराचट्टी एवं टिकारी विधानसभा सीटों पर खड़े हैं। इधर महागठबंधन की ओर से इमामगंज, शेरघाटी, गुरुआ, अतरी, बेलागंज, बाराचट्टी व बोधगया सीट पर राजद के प्रत्‍याशी हैं जबकि गया शहरी, वजीरगंज व टिकारी सीट कांग्रेस के खाते में हैं। राजग से अलग होकर लोजपा के प्रत्‍याशी अतरी, इमामगंज, बेलागंज, बाराचट्टी, टिकारी व शेरघाटी सीट पर मैदान में खड़े हैं।

Related Articles

Back to top button