मामूली विवाद में युवक को गोली मारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हरदोई में मामूली विवाद में सोमवार की रात एक युवक को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस फोर्स के साथ एएसपी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर दबंग हैं।
मामला पाली थाना क्षेत्र का है। इलाके के सरसई गांव निवासी अनूप सिंह 21 पुत्र सहेश सिंह को गांव के ही रहने वाले रक्षपाल ने तमंचे से गोली मार दी। उसके साथ गांव के ही राकेश व उसके दो अन्य साथी भी मौजूद थे। घटना का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है। अनूप के चचेरे भाई धनंजय सिंह ने बताया कि दो दिन पहले रक्षपाल से मामूली सी कहासुनी हो गई थी। जिस पर रक्षपाल ने उसके भाई पर तमंचा तान दिया था, लेकिन सब लोगों के आने के कारण धमकी देते हुए भाग गया था। सोमवार की रात अनूप भंडारे से वापस लौट रहा था। रक्षपाल और उसके साथी रास्ते में घात लगाए बैठे थे और उसके ऊपर गोली चला दी। जिससे वह घायल हो गया और हमलावर मौके से फरार हो गए। उन लोगों को जानकारी हुई तो सभी मौके पर पहुंचे और आनन फानन उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि चार लोगों पर आरोप लगाया गया है जिनमे से एक को हिरासत में ले लिया गया है जबकि पुलिस अन्य हमलावर की तलाश में लगी है।बताया कि आरोपित रक्षपाल द्वारा कई लोगों पर हमला करने की बात सामने आई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घायल को अच्छे उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है।