सितारों से सजी रामलीला का समापन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अयोध्या में लक्ष्मण किला मंदिर में चल रही रामलीला का समापन रविवार को हुआ। आखिरी दिन 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। रामलीला समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि बॉलीवुड के कलाकारों की राम लीला का लाइव प्रसारण घर-घर में करीब 10 करोड़ लोगों तक पहुंचा है।
आयोजन संस्था मेरी मां फाउंडेशन के पदाधिकारी सुभाष मलिक ने बताया कि रामलीला की सफलता से सभी उत्साहित हैं। अब संस्था यहां अगले साल फिर राम लीला का आयोजन करने का मन बना रही है।
अयोध्या बना आकर्षण का केंद्र
राम लीला में अंगद का किरदार निभाने वाले भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि रामलीला से अयोध्या का आकर्षण देश-विदेश में फैला है। साथ में प्रभु राम की कथा से सीख भी लोगों को मिली है। गोरखपुर से भाजपा सांसद व राम लीला में भरत की भूमिका में मंच पर उतरे रविकिशन भी बेहद उत्साहित दिखे। उनका कहना है कि अयोध्या विश्व की सबसे महत्वपूर्ण नगरी के तौर पर विकसित होने जा रही है।
कई नामी कलाकार नजर आए
फिल्म कलाकार विंदु दारा सिंह, असरानी, शाहबाज खान, अवतार गिल, राकेश वेदी भी अयोध्या में रामलीला कर अपने को सीधे इस नगरी से जुड़ा महसूस किए। सीता के रूप में कविता जोशी व प्रभु राम की भूमिका में सोनू डागर ने भी अपने पात्रों के साथ न्याय किया। कुल मिला कर 9 दिवसीय राम लीला का मंचन आकर्षक व इसकी भव्यता ने अयोध्या में राम लीला के स्तरीय आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया है।इस राम लीला में दिल्ली व मुंबई के 85 मंझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया।
3 घंटे मेकअप रूम में बिताया
कलाकारों ने बताया कि मंच पर उतरने के पहले वे लोग मेकअप रूम मे कई घंटे गुजारते थे। साज सज्जा के साथ मेक अप करवाने में कम से कम तीन से चार घंटे रोजाना लगते थे । डॉयलाग में रिटेक न होने के कारण डॉयलाग याद करने व अभ्यास में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
शनिवार को राम लीला के समापन के एक दिन पहले राम दल व रावण की सेनाओं मे युद्ध का मंचन किया गया ।अभिनेता सांसद मनोज तिवारी अंगद एक्टर शाहबाज खान रावण व विदु दारा सिंह हनुमान व राकेश वेदी विभीषण के मुख्य पात्रों में दिखे। वहीं रविवार को राम रावण युद्ध में रावण के किरदार में शाहबाज खान, हनुमान के किरदार में विंदु दारा सिंह व विभीषण की भूमिका में राकेश बेदी मंच पर दिखे। अहिरावण के किरदार में रजा मुराद ने भी आकर्षक अभिनय किया।