उत्तर प्रदेशराज्य

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सोमवार सुबह एक कार का टायर फट गया। इससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में राजस्थान और औरैया (यूपी) के 6 संत सवार थे। सभी संतों समेत सात लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को तिर्वा में भर्ती करवाया है। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को मौके पर पहुंचकर आवश्यक सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है।

आगरा एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, गंगा नहाने जा रहे 6 संत घायल, सीएम ने अफसरों को मौके पर भेजा

अमोलर गांव के पास हुआ हादसा

राजस्थान से साधुओं से भरी एक कार उत्तर प्रदेश के औरैया जिला के एक आश्रम के लिए निकली थी। कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर थाना तालग्राम क्षेत्र के अमोलर के पास पहुंचते ही कार का अगला टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में औरैया जिले में वेला बकेवर के भोलेदास (35), संत नंदनी गिरी, बर्दनी महाराज, ज्ञानी महाराज के अलावा राजस्थान के अजमेर में स्थित किशनगढ़ माता आश्रम के संत श्याम दास, चमनदास और रामू घायल हो गए।

दो की हालत नाजुक, एक कानपुर रेफर

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां एक साधु की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button