उत्तर प्रदेशलखनऊ

पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाई

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पीटीएस उन्नाव में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा (36) ने शनिवार सुबह फांसी परिवारिक कलह के चलते ही लगाई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी फांसी लगाने की पुष्टि हुई है। घटना से थोड़ी देर पहले भी पति-पत्नी में पूजा पाठ और व्रत रहने को लेकर भी कहासुनी हुई थी। पुलिस छानबीन में यह बात सामने आई है। घटना से ठीक दो दिन पहले पुष्पा की हापुड़ में एसडीएम भाई  दिनेश कुमार से घर-परिवार की बात हुई थी, लेकिन तब भी ऐसी कोई बात नहीं थी। सब कुछ अचानक हुआ।

पीटीएस उन्नाव में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा फांसी परिवारिक कलह के चलते ही लगाई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी फांसी लगाने की पुष्टि हुई है। घटना से थोड़ी देर पहले भी पति-पत्नी में पूजा पाठ और व्रत रहने को लेकर भी कहासुनी हुई थी।

मूल रूप अम्बेडकरनगर निवासी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित अपने आवास पर फांसी लगाई। शनिवार सुबह 10.10 बजे पत्नी पुष्पा ने पति डीआईजी चंद्र प्रकाश को फ़ोन किया, उनसे बताया कि वह फांसी लगाने जा रही है। पुष्पा का फ़ोन जब आया तो डीआईजी घर से निकल गोरखपुर में विभाग की मीटिंग में जा रहे थे। इसके बाद डीआईजी ने अपनी बड़ी बेटी अनन्या को फ़ोन किया। उसने बताया कि मम्मी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है। डीआईजी घर पहुंचे। गनर और ड्राइवर के साथ धक्का मारकर पीछे के कमरे का दरवाजा तोड़ा अंदर पुष्पा का शव पंखे के कुंड में उनकी चुनरी से लटक रहा था। जिसके बाद डीआईजी आननफानन कार से पुष्पा को लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीआईजी चंद्र प्रकाश हाथरस मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में सदस्य हैं। जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने बताया कि सुबह 10.30 के करीब पुष्पा ने आत्महत्या कर ली। उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव है। जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी

भैसाकुंड में अंतिम संस्कार..डीआईजी पति, एसडीएम भाई समेत तमाम शासन-प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में पुष्पा का भैसाकुंड में रविवार को अंतिम संस्कार हुआ। उनके घरवालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

Related Articles

Back to top button