भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लिस्ट न भेजने पर नाराजगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में भी 50 वर्ष से अधिक आयु के नाकारा और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किए जाने की कसरत चल रही है। डीजीपी मुख्यालय ने अब तक इस मामले में की गई कार्रवाई का ब्योरा उपलब्ध न कराए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। एडीजी स्थापना की ओर से सभी एडीजी जोन व अन्य शाखाओं के प्रमुखों को पत्र भी भेजा गया है।
सूत्रों का कहना है कि सभी जिलों व शाखाओं से 50 वर्ष से अधिक आयु पूरी कर चुके नकारा पुलिसकर्मियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का पूरा ब्योरा 25 अक्टूबर तक तलब किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने पांच सितंबर को सभी जिलों व शाखाओं में 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु पूरी करने वाले नकारा कर्मियों की स्क्रीनिंग कराकर तय मानकों के अनुरूप अनिवार्य सेवानिवृत्त की कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया था। डीजीपी मुख्यालय ने अब तक स्क्रीनिंग कार्रवाई पूरी कर अनिवार्य सेवानिवृत्त किए गए पुलिसकर्मियों की सूची व पूरा ब्योरा तलब किया है।