चिकित्सा सुविधाओं का हर स्तर पर किया जा रहा विस्तार
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। जांच की सुविधा के साथ ही चिकित्सकों की व्यवस्था की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले लगभग 50 चिकित्सकों को बर्खास्त किया जा चुका है। करीब सात सौ को नोटिस जारी की गई है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉक्टरों और कर्मचारियों की हर सुविधा पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलें लेकिन अस्पताल नहीं जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
हर डॉक्टर की उपस्थिति की निगरानी की जा रही है। लंबे समय से अनुपस्थित रहने वालों को बर्खास्त भी किया गया है। उन्होंने कहा कि डेंगू, वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों से निपटने के अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 107 अस्पतालों की महानिदेशालय में बने कमांड सेंटर से निगरानी की जा रही है।