उत्तर प्रदेशलखनऊ

भवन निर्माण के नाम पर बैंक से 28 लाख हड़पे

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:भवन निर्माण के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 28 लाख रुपये का लोन लेकर संबंधित भवन को बेचने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गोमतीनगर विस्तार थाने के इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित चिनहट निवासी नीरज राय है। आरोपित ने 31 मार्च 2016 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र से भवन निर्माण हेतु 28 लाख रुपये का लोन लिया।भवन निर्माण न होने पर बैंक ने जांच करवाई। इस पर पता चला कि आरोपित ने धोखाधड़ी कर प्लॉट को बैंक में बंधक रखकर लोन लिया गया था, इसके बाद प्लॉट का बैनामा दूसरे के नाम कर दिया। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ में भवन निर्माण के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 28 लाख रुपये का लोन लेकर जालसाज ने ठगी की। आरोपित ने धोखाधड़ी कर प्लॉट को बैंक में बंधक रखकर लोन लिया गया था इसके बाद प्लॉट का बैनामा दूसरे के नाम कर दिया।

बैंक की गड्डी में मिला 200 का फर्जी नोट

लखनऊ: पजांब एंड सिंध बैंक बिरहाना सुभाष मार्ग ने खाता धारक को गड्डी में नकली दो सौ का नोट दे दिया। खाताधारक का आरोप है कि वापसी मांगने पर बैंक मैनेजर ने उसे धमकाया। हंगामा करने पर बैंक मैनेजर ने जाली नोट बदला। रकाबगंज निवासी बैंक खाता धारक किरन ने 17 अक्टूबर को महिला समूह से लिए लोन की किस्त का भुगतान करने के लिए सेविंग अकाउंट से तीस हजार रूपये निकाले थे। जिसमें दो सौ का नोट नकली निकला। इस मामले में महिला ने पुलिस से भी शिकायत की।

Related Articles

Back to top button