आप का योगी सरकार पर वार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा कि यूपी में जाति देखकर न्याय मिलता है और पूरी सरकार एक जाति को बचाने के लिए खड़ी हो जाती है।
संजय सिंह ने मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेस के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने दलित समाज के मन में यह भय पैदा कर दिया है कि बीजेपी एक दलित विरोधी पार्टी है। यही कारण है कि प्रताड़ना के शिकार दो सौ से ज्यादा लोगों ने गाजियाबाद में बाल्मिकी समाज को त्याग दिया। जब लोग मजबूरी में धर्म का त्याग कर रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि जिस सरकार में यह सब हो रहा है उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। जल्द ही हमारी पार्टी एक सम्मेलन कर ऐसा कदम उठाएगी। मायावती पर हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि दलित उत्पीड़न पर मायावती को शर्म आनी चाहिए कि वह किसी के आंसू पोछने नहीं गईं।