घोषित हुई एमबीबीएस और बीडीएस की ऑनलाइन कांउसलिंग डेट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग की समय सारणी घोषित कर दी गई है। छात्रों को 5 से 8 अगस्त के बीच दाखिला लेना होगा। इसके बाद छात्र दूसरे चरण की काउंसलिंग की बची हुई सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह ने जारी आदेश ने बताया कि पंजीयन 25 जुलाई को दोपहर 11:00 बजे से शुरू होकर 28 जुलाई को दोपहर 11:00 बजे तक किया जा सकेगा।25 जुलाई से शुरू होने वाले पंजीयन के लिए उसी दिन से पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा की जा सकेगी। ऑनलाइन अभिलेखों का सत्यापन भी 25 से 28 के बीच में ही होगा। मेरिट सूची का प्रकाशन 29 जुलाई को किया जाएगा और 31 जुलाई से 3 अगस्त के बीच चॉइस फिलिंग के लिए समय दिया जाएगा। 3 अगस्त की शाम अथवा 4 अगस्त को सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यार्थी 5 अगस्त से 8 अगस्त के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके संबंधित कालेज में दाखिला ले सकेंगे। डीजीएमई ने बताया कि पंजीकरण शुल्क के रूप में छात्रों को 2000 और धरोहर धनराशि के रूप में राजकीय कॉलेजों की सीटों के लिए 30000 निजी कॉलेज की सीट के लिए 200000 जमा करना होगा। इसी तरह निजी डेंटल कॉलेजों के लिए धरोहर राशि 100000 ऑनलाइन जमा करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन होगा उन्हें ही चॉइस फिलिंग के लिए योग्य माना जाएगा।
प्रदेश में केजीएमयू, लोहिया संस्थान , राजकीय स्वशासी मेडिकल कालेजों में सरकारी क्षेत्र की 4700 और निजी क्षेत्र की 2800 सीटों पर एमबीबीएस में दाखिला दिया जाएगा। इस बार निजी क्षेत्र के कॉलेजों की संख्या30 से बढ़कर 31 हो गई हैं। सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा।