गरीब उपभोक्ताओं पर हुए मुकदमें वापस लेने की मांग
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:गरीब उपभोक्ताओं पर किए गए केस वापस लेने केी मांग तेज हो गई है उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद का कहनाा है कि उपभोक्ताओं पर गलत केस दर्ज किए गए हैं। खुद ऊर्जा मंत्री इस बात को कह चुके हैं कि गरीब उपभोक्ताओं पर अत्याचार किया जा रहा और अमीर लोगों पर रहम किया जाता है। उन्ह्रोंने इंजीनियरों से बिना भेद- भाव के काम करने को कहा है। मंत्री के इसी बयान के बाद उपभोक्ता परिषद ने मांग की है कि गरीब उपभोक्ताओं पर हुए मुकदमें वापस होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई जगह पर गरीब उपभोक्ताओं को महीनों तक कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को परेशान करने वाले इंजीनियरों पर उन्होंने कार्रवाई करने की मांग उठाई है। लखनऊ में ही ऐसे सैकड़ों उपभोक्ता है, जिनको पिछले कई दिन से कनेक्शन के लिए दौड़ाया जा रहा है। जबकि 7 दिन के अंदर कनेक्शन मिल जाना चाहिए। उन्होंने बिना भेदभाव के अभियान चलाने की मांग की है। ऑपरेशन क्लीन को तेज भी करने की मांग की गई है।