दो और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवार्दी पार्टी ने बुधवार को उन्नाव जिले की बांगरमऊ और देवरिया सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। समाजवार्दी पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ से सुरेश कुमार पाल और देवरिया से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। ब्रह्माशंकर त्रिपाठी पूर्व की अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। इसके पहले समाजवादी पार्टी ने चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे और बुलंदशहर सदर सीट राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ दी थी, जिस पर रालोद ने प्रवीण कुमार को उम्मीदवार बनाया है।
सात विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बांगरमऊ व देवरिया के उम्मीदवार घोषित कर दिए। देवरिया सीट से पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। बांगरमऊ में सुरेश कुमार पाल टिकट दिया है। सपा पहले ही चार विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। एक सीट राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ी है। देवरिया सीट से टिकट पाने वाले ब्रह्माशंकर त्रिपाठी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। देवरिया सदर विधान सभा सीट पर उपचुनाव के लिए उन्होंने सोमवार को पर्चा भी खरीदा था लेकिन अचानक उनके चुनाव न लड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगीं। हालांकि सपा ने बुधवार को उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी।
मंगलवार को ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने अखिलेश यादव से मिलकर उस वायरल ऑडियो की शिकायत की थी जिसमें उनके व जाति विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्प्णी की गई है। ऑडियो में आवाज पूर्व एमएलसी जेपी जायसवाल की होने की बात कही जा रही है। जेपी जायसवाल भी देवरिया सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। सपा ने बुधवार को ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को टिकट दे दिया। वहीं, जेपी जायसवाल ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। जेपी ने देवरिया सीट से उपचुनाव न लड़ने का अपना निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि उनकी निष्ठा सपा में है। उन पर जो आरोप लगे हैं उससे वे आहत हैं। पार्टी के प्रत्याशी का पूरी निष्ठा व लगन से समर्थन करेंगे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पांच अक्टूबर को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा की थी। बुधवार को पार्टी ने उन्नाव जिले की बांगरमऊ और देवरिया सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस प्रकार से सपा ने अपने सभी छह प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है।