एक और हत्या को अंजाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : चाचा के साथ खेत की रखवाली को गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीओ और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। वारदात के समय मृतक युवक के साथ मौजूद उसके चाचा के बयान दर्ज किए। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम आशापुर मजरे छेदा निवासी अंकित कनौजिया बुधवार रात अपने चाचा बाबूराम के साथ खेत में लगी धान की फसल की रखवाली करने गया था।
बाबूराम का कहना है कि करीब 3:00 बजे नीलमतना घाट मार्ग के किनारे कुछ लोग आते दिखे, उन पर टार्च की रोशनी करने पर बदमाशों ने फायर कर दिया। गोली अंकित के बाई तरफ सीने के पास लगी। घबराए बाबूराम ने गांव पहुंचकर लोगों को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद चौकी पहुंचकर पुलिस को बताया। पुलिस के साथ घटना से पहुंचे बाबूराम के साथ पुलिस अंकित को सीएचसी लेकर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाबूराम का कहना है कि बदमाशों ने करीब 10-15 फीट दूरी से फायर किया था। मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मौके पर पहुंचे सीओ रामनगर दिनेश चंद दुबे और एसओ मोहम्मदपुर खाला मनोज शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया।
इसी वारदात से जुड़ रही कुछ घटनाएं
घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित मुछारेपुर तिराहे पर स्थित एक किराना दुकान में आग लगा दी गई या दुकान विश्राम गौतम की थी। यहां से करीब साढ़े 700 मीटर दूर स्थित चंगुरपुर में संजय नाम के व्यक्ति को बदमाशों ने पीटा और भागते समय खेत में रखकर पुआल में आग लगा दी। लालपुर निवासी विजय श्रीवास्तव का नल उखाड़ दिया गया और वहीं पर एक पान की गुमटी में भी तोड़फोड़ की गई है। आशंका जताई जा रही है कि अंकित की हत्या से पहले उन्हीं बदमाशों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया।
सटाकर मारी गई गोली
मृतक के चाचा बाबूराम का कहना है कि बदमाशों ने करीब 10-15 फीट दूर से फायर झोंका था। शरीर पर मिले फायर के निशान से स्पष्ट हो रहा है कि गोली बहुत ही नजदीक से मारी गई है। इस कारण आसपास की स्किन जल गई है। एसओ मोहम्मदपुर खाला मनोज शर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।