उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ में अधिकारी की संदिग्ध मौत
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :हुसैनगंज इलाके की ओसीआर बिल्डिंग में अधिकारी का शव मिला है। नसीम अख्तर राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्था अधिकारी थे। शव झुलसी हालत में था और कई दिन पुराना बताया जा रहा है।
42 साल के नसीम का शव बिल्डिंग की डक में पड़ा था। शव डक में तार के बीच फंसा हुआ था। पुलिस हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। अधिकारी के परिवार और घर के नौकरों से पूछताछ की जा रही है।
तीन दिन से लापता थे
नसीम तीन दिन से लापता थे। हुसैनगंज थाने में तीन दिन पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई थी। फिलहाल, पुलिस ने नसीम के परिजन और उनकी पत्नी से भी पूछताछ की है। पुलिय पता लगा रही है कि आखिर कब वह आखिरी बार घर से निकले थे और किससे बात की थी। पुलिस उनकी कॉल डिटेल भी निकाल रही है।