छात्रवृत्ति घोटाला मामले में ईडी छात्रों व कर्मचारियों से करेगी पूछताछ
स्वतंत्रदेश लखनऊ:छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कई और छात्रों व हाइजिया समूह के कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगा। उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर गड़बड़ी के मामले में उनकी भूमिका की जांच कराई जा रही है। कई छात्रों व कर्मचारियों की हैंड राइटिंग के नमूने लेकर उनका मिलान भी कराए जाने की तैयारी है।प्रशासन द्वारा छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं लिखवाने के मामले को लेकर कई लोगों से अब तक पूछताछ कर चुका है। वहीं हाइजिया समूह का तीसरा संचालक सईद इशरत हुसैन जाफरी अब तक ईडी के हाथ नहीं लग सका है। छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी लखनऊ के हाइजिया कालेज आफ फार्मेसी, हाइजिया इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी/सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के संचालक इजहार हुसैन जाफरी व अली अब्बास जाफरी के अलावा रवि प्रकाश गुप्ता को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहा है।
ईडी ने जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व फरवरी माह में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर लखनऊ समेत छह शहरों में स्थित शैैक्षणिक व मेडिकल संस्थानों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।