उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या पहुंची 262

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा हैं। 2 दिन के भीतर प्रदेश में 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इस बीच सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 29 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में हैं।10 दिन के भीतर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74 से बढ़कर 262 तक पहुंच गई हैं यानी 354% तक की बढ़ोत्तरी हुई हैं। वही इस महीने पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या भी चार सौ का आंकड़ा पार कर 407 हो गई हैं। जबकि महीने के पहले 15 दिनों में यानी 15 मार्च तक यह संख्या पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या 71 थी।

राज्य के 42 जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं। एक दिन पहले यानी रविवार को आई रिपोर्ट में प्रदेशभर में 78 नए पॉजिटिव केस मिले थे। इनमें लखीमपुर खीरी में कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान की गई जांच में टीचर समेत कुल 39 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

तारीखपॉजिटिव केसएक्टिव केसकुल जांच
27 मार्च2926217311
26 मार्च7824634525
25 मार्च3718437543
24 मार्च4417035819
23 मार्च2614033870
22 मार्च4313230424
21 मार्च1610330811
20 मार्च1010217413
19 मार्च239326022
18 मार्च107434287

Related Articles

Back to top button