वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ,हर-हर महादेव से गूंजा सभागार
स्वतंत्रदेश , लखनऊ;देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। पीएम यहां करीब 17,80 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर जैसे ही पुलिस लाइन में उतरा तो हर-हर महादेव के नारों से उनका स्वागत किया गया। पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। यहां पीएम वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे।पीएम मोदी वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। जहां वो कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
पीएम के कार्यक्रम के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का सभागार सुबह से ही खचाखच भरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।