उत्तर प्रदेशराज्य

यात्रियों की मृत्यु पर जताया शोक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टप्पल (अलीगढ़) में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यूपी में अलीगढ़ जिले के टप्पल इलाके में एक बस यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर यात्री घायल हो गए।
घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल, सीएचसी टप्पल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

Related Articles

Back to top button