UPEIDA द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे पर अब दुर्घटनाएं होंगी काफी कम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: विगत कुछ दिनों से कोहरा के चलते एक्सप्रेसवे पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिसको गम्भीरता से लेते हुए यूपीडा द्वारा आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एवं बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे पर निम्न सुरक्षा से संबंधित प्रयास और तेज कराए गए है।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेसवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों को प्रतिदिन लगातार पेट्रोलिंग टीम द्वारा हटवाया जाता है। टोल प्लाजा पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से वाहन चालकों को सही लेन और गति सीमा में चलने, उल्टी दिशा में न चलने, सीट बेल्ट पहनने, गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने व नशे की हालत में गाड़ी न चलाने के लिए जागरूक किया जाता है।कैटल कैचर टीम और सुरक्षा कर्मियों द्वारा मुख्य सड़क और राईट आफ वे (ROW) क्षेत्र में आने वाले जानवरों को वहां से उतारकर (ROW) क्षेत्र से बाहर किया जा रहा है तथा कैटल कैचर टीम द्वारा माह जनवरी 2022 से दिसम्बर 2022 तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुल 2076 जानवर और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 4995 जानवरों को पकड़कर गौशाला में दाखिल कराया गया है।
यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वर्कशाप के 10 पिकप वाहन 24 घण्टे उपलब्ध रहते है, जो वाहनों के खराब होने, टायर फटने, पंचर, डीजल और पेट्रोल समाप्त होने तथा ब्रेकडाउन होने की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुँचकर सहायता करते हैं।इस प्रकार यात्रियों के गन्तव्य पर शीघ्र रवाना हो जाने के कारण अन्य दुर्घटना को रोकने का प्रबन्ध किया गया हैं। जनवरी 2022 से दिसम्बर 2022 तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगभग 15000 वाहनों एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 12200 वाहनों को गंतव्य को रवाना किया गया।