अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) (Defence Scientific Information and Documentation Centre, DRDO) के तहत डिफेंस साइंटिफिक साइंटिफिक इन्फॉर्मेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर) (Defence Scientific Information and Documentation Centre) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अप्रेंटिस (अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत DESIDOC कुल 16 पदों पर नियुक्तियां करेगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और लास्ट डेट18 अक्टूबर है। इस कोविड -19 महामारी के कारण उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र की स्कैन की गई फोटो कॉपी सभी दस्तावेजों / प्रमाणपत्रों के साथ पीडीएफ प्रारूप में ई-मेल के माध्यम से भेजना होगा। आवेदन प्रारूप DRDO की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अप्लीकेशन फॉर्म पोर्टल से डाउनलोड करने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ director@desidoc.drdo.in. पर ईमेल करना होगा।
कंप्यूटर साइंस की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसी विषय में बीटेक होना चाहिए। लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबधित विषय में डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए। फोटोग्राफी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फोटोग्राफी में डिप्लोमा होना चाहिए।