जॉब्स

अकाउंट क्लर्क की 102 वैकेंसी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अकाउंट क्लर्क (लेखा लिपिक) की 102 वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 6 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2020 है। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अधिसूचना देख सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 6 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

म्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखना होगा ध्यान

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 6 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क भुगतान करने की तिथि : 6 अक्टूबर 2020 से 27 अक्टूबर 2020

एसबीआई चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि : 6 अक्टूबर 2020 से 29 अक्टूबर 2020

कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि : नवंबर 2020 के तीसरे सप्ताह में

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।

फटाफट खबरे

आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रूपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। जबकि, उत्तर प्रदेश के विकलांग उम्मीदवारों को मात्र 10 रूपये प्रक्रमण शुल्क देने होंगे।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा। अधिक जानकारी के लिए, अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button