उत्तर प्रदेशलखनऊ
चलती कार में लगी आग,पानी डालकर आग पर पाया काबू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में निशातगंज पुल के नीचे सोमवार रात चलती कार में आग लग गई। जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी बीच मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग को बुझाया। आग से गाड़ी पूरी तरह से जल गई।
पुलिस ने रास्ता रोका, शार्ट सर्किट से लगी आग
दमकल कर्मियों के मुताबिक कार में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है। दूसरी तरफ आग के दौरान पुलिस ने रास्ता रोकने से जाम की स्थित बन गई। आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाकर जाम खुलवाया।