राष्ट्रीय
उम्मीदवारों के नामों पर मुहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: बिहार विधानसभा और देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनाव उप-चुनावों को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee, CEC) की बैठक की। बैठक में चुनाव में उतारे जाने वाले उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। सूत्रों का कहना है कि भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 65 से 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। पार्टी जल्द ही नामों की सूची को अंतिम रूप देकर उम्मीदवारों का एलान कर देगी।