खेल

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आईपीएल के 13वें सीजन का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर हैं। जोस बटलर 22 रन बनाकर नवदीप सैनी की बॉल पर आउट हुए।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत की।

राजस्थान टीम में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की जगह महिपाल लोमरोर को टीम में मौका मिला है। वहीं, बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा जोस बटलर, टॉम करन और जोफ्रा आर्चर विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, बेंगलुरु में एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, इसुरु उडाना और एडम जम्पा विदेशी खिलाड़ी हैं।

इससे पहले सीजन में दोनों टीमें सीजन में 2-2 मैच जीत चुकी हैं। राजस्थान को पिछला मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। वहीं, बेंगलुरु ने पिछला मैच मुंबई के खिलाफ सुपर ओवर में जीता था। ऐसे में दोनों टीमों के पास सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। अभी राजस्थान 5वें और बेंगलुरु 6वें स्थान पर है। दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट हैं।

Related Articles

Back to top button