उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी सरकार ने 24 घंटे में बदला फैसला

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी सरकार ने 24 घंटे के अन्‍दर अपना फैसला बदलते हुए एक बार फ‍िर IAS कौशल राज शर्मा को वाराणसी के डीएम पद की ज‍िम्‍मेदारी दी है। 

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादलों में 2006 बैच के आईएएस अधिकारी और वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

उनकी जगह एस.राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए थे, लेकिन योगी आदित्यानाथ सरकार ने देर रात फैसला लिया कि कौशल राज शर्मा अभी वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे। 

 यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने शुक्रवार को क‍िए गए तबादलों के आदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए एक बार फ‍िर IAS कौशल राज शर्मा को वाराणसी के डीएम पद की ज‍िम्‍मेदारी दी है। बता दें क‍ि उनका तबादला कर प्रयागराज मंडल का मंडलायुक्‍त बनाया गया था।

शासन ने क‍िए ये बड़े फेरबदल

  • शासन ने 3 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। वहीं गुरुवार देर रात किए गए तबादलों में से 2 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर निरस्त कर दिए हैं।
  • वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का आयुक्त प्रयागराज मंडल के पद पर किया गया तबादला रद कर दिया गया है। वह वाराणसी के डीएम बने रहेंगे।
  • वाराणसी के डीएम के पद पर स्थानांतरित किए गए एस राजलिंगम का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। वह डीएम कुशीनगर बने रहेंगे।आयुक्त आजमगढ़ मंडल विजय विश्वास पंत को अब आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाया गया है।
  • निदेशक उद्योग मनीष चौहान उनके स्थान पर आयुक्त आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • रवींद्र कुमार-प्रथम जो डीएम उन्नाव से डीएम कुशीनगर बनाए गए थे, उन्हें अब विशेष सचिव खाद्य एवं रसद के पद पर तैनाती दी गई है।

पीएम मोदी कर चुके हैं कौशल राज शर्मा को सम्‍मान‍ित

  • पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशलराज शर्मा ने नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था। बता दें क‍ि पीएम मोदी कौशल राज शर्मा को सम्‍मान‍ित भी कर चुके हैं।
  • यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने शुक्रवार रात को 13 आइएएस (IAS) और 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।
  • इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button