ई-रिक्शा चालक के पिता पीट-पीट कर हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के सआदतगंज कश्मीरी मोहल्ले में गुरुवार रात 250 रुपया ई-रिक्शा किराए को लेकर आवारा युवकों ने एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह लोग किराया मांगने पर उसके बेटे को पीट रहे थे और वह बचाने पहुंचे थे। सआदतगंज पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य लोगों की तलाश में एक पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है।
कश्मीरी मोहल्ला निवासी अयाज ई-रिक्शा चलाता है। अयाज मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले फैजान के कहने पर निशातगंज घरेलू सामान लेकर गया था। अयाज के 250 रुपया किराया मांगने पर फैजान ने किराया देने से मना कर दिया था। गुरुवार रात को अयाज के रुपये मांगने पर फैजान ने गाली गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान उसके साथी रिजवान और सलमान भी आ गए। अयाज के विरोध पर पीटना शुरू कर दिया। चीखपुकार सुनकर क्षेत्रीय लोगों के साथ अयाज के पिता मुजीद (52) भी पहुंच गए और मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान फैजान ने साथियों के साथ मुजीद को पीटना शुरू कर दिया। मुजीद के बेहोश होकर गिरने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। गंभीर हालात में परिजन उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। जहां देर रात उनकी मौत हो गई। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए।