520 मरीजों में मिला वायरस, 18 की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। अक्टूबर में भी वायरस कमजोर पड़ता नहीं दिख रहा है। ऐसे में दूसरे दिन जहां रोगियों की संख्या पांच सौ पार कर गई है। वहीं, कई की इलाज के दरम्यान सांसें थम गई हैं। राजधानी में मार्च में नौ मरीज मिले। अप्रैल में संख्या बढ़कर 197 हो गई। वहीं, जून में 751 लोगों में वायरस पाया गया। जुलाई में कोरोना बेलगाम हो गया। मरीजों की संख्या माहभर में 7121 पहुंच गई। इसके बाद अगस्त, सितंबर में मरीजों को रिकॉर्ड टूट गया।
दोनों महीनों में क्रमश : 20,353 व 25,738 मरीज पाए गए। शहर में कदम-कदम पर कंटेनमेंट जोन बन गए। अधिकतर मोहल्ले वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। शनिवार को 520 मरीजों में वायरस पाया गया। वहीं, 18 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमें नौ मरीज लखनऊ के हैं। शेष बस्ती का एक, हरदोई का एक, मिर्जापुर का एक, फिरोजाबाद का एक, बरेली का एक, बहराइच का एक व औरैया के एक, बाराबंकी के दो मरीजों की वायरस ने जान ले ली है।
शहर में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। शनिवार को अस्पतालों से 718 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं, सर्विलान्स व कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 10424 लोगों के सैम्पल लिए गए। वहीं, लोहिया संस्थान, पीजीआइ, केजीएमयू के वेंटिलेटर शाम को फुल रहे।
आशियाना में 12, इंदिरा नगर में 44, आलमबाग में 17, ठाकुरगंज में 11, तालकटोरा में 10, गोमती नगर में 46, हजरतगंज में 14, मड़ियांव में 25, रायबरेली रोड के 32, अलीगंज में 13, जानकीपुरम में 27, महानगर में 12, कैंट में10, चौक में 16, चिनहट में 17, गुडम्बा में 15, सुशांतगोल्फ सिटी में 10 विकास नगर में 10, सरोजिनी नगर में 10 कोरोना के मरीज पाए ।