सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करती थीं सरकारें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पांच साल पहले पीएसी को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा था। सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश हो रही थी। पीएसी की 54 कंपनियों को समाप्त कर दिया गया था। मौजूदा सरकार ने पीएसी की सभी कंपनियों को पुनर्जीवित किया है और पांच साल में 1 लाख 62 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती की और प्रशिक्षण दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ पुलिस लाइंस में आयोजित पीएसी रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले पुलिस और पीएसी में जवानों की भारी कमी थी। नौजवानों को सेवा में आने से रोकने का प्रयास किया जाता था। हमने न सिर्फ नौजवानों को मौका दिया बल्कि प्रशिक्षण की क्षमता बढ़ाई। जालौन और सुल्तानपुर में नए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खोले। पुलिस कर्मियों को तकनीकी रूप से भी दक्ष बनाने के लिए कदम उठाए। पुलिस कर्मियों की समय से पदोन्नति हो इसकी भी व्यवस्था की गई है ताकि पूरे मनोयोग से पुलिसकर्मी अपना योगदान दें सकें और अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।