उत्तर प्रदेशराज्य
श्रीराम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक आज
स्वतंत्रदेश लखनऊ:श्रीराम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को राम जन्मभूमि कार्यशाला में होगी। बैठक में एडीजी सुरक्षा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, आईजी, डीआईजी, पीएसी के वरिष्ठ अधिकारी, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी तथा खुफिया विभाग के सभी विंग के अधिकारियों के साथ सुरक्षा पर मंथन होगा।
श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा, कावड़ यात्रा और यात्रियों की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा को लेकर बैठक में मंथन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एडीजी सुरक्षा करेंगे।
एसएसपी, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त भी बैठक में भाग लेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य समेत स्थाई सुरक्षा समिति के सदस्य यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर बैठक में मंथन करेंगे। पहली बार श्रीराम जन्मभूमि की कार्यशाला में बैठक आहूत की गई है।