उत्तर प्रदेशराज्य

गर्मी ने फिर दिखाएं प्रचंड तेवर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आषाढ़ में पानी बरसने के स्थान पर प्रचंड गर्मी पड़ रही है। मानसून का दूर-दूर तक पता नहीं है। मानसूनी बारिश कब से होगी मौसम विभाग के पास से इसका ठोस जवाब भी नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार को गर्मी इतनी प्रचंड हुई कि एक बार फिर 40 के पार राजधानी लखनऊ का पारा पहुंच गया।

:तीन दिशाओं से उठी हवाएं तो मानसून हुआ कमज़ो

अगले दो दिनों में टेम्प्रेचर 42 तक पहुँचने की संभावना

मौसम विभाग की माने तो माहौल यही बना रहा तो एक से दो दिनों में तापमान (टेम्प्रेचर) 41 से 42 भी पहुंच सकता है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में 27 और 28 जून से मौसम में परिवर्तन होने की संभावना जताई जा रही है। तापमान एक बार फिर 40 डिग्री पार कर दिया। इस बार 18 जून से मानसून सक्रिय होने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन 18 जून बीतने के बाद भी आंचलिक मौसम की इंद्रियां कह रहा है कि राजधानी में हाल-फिलहाल मानसून आने की संभावना नहीं है।मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रदेश के 10 जिलों में हवाएं चलेंगी। इनमें जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले शामिल है।

Related Articles

Back to top button