आयोजित होगा लोन मेला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सुगमता से ऋण दिलाने के लिए 30 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वृहद लोन मेले का आयोजन होगा। इस मौके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभार्थियों को ऋण प्रमाण-पत्र वितरित किया जाएगा और सामान्य सुविधा केन्द्र का लोकापर्ण एवं फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स का शिलान्यास भी किया जायेगा। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल ने दी है।
अपर प्रमुख सचिव बुधवार को निर्यात प्रोत्साहन भवन में लोन मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आयोजन की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी एक जिला, एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक कारीगरों की सुविधा के लिए प्रदेश के हर जिले में सीएफसी की स्थापना कराने की योजना है। उन्होंने बताया कि सीतापुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर और आगरा में सीएफसी बन कर तैयार है। इनका लोकापर्ण किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश के दो जिलों आगरा एवं कानपुर नगर में फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स का शिलान्यास होगा। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर 03 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक क्रेडिट प्लान भी लांच किया जायेगा।