उत्तर प्रदेशराज्य

बड़ा हादसा होने से बचा

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडान एकादमी फुरसतगंज में इग्रवा का विमान सोमवार को पूरे काले का पुरवा तेंदुआ गांव के पास पेड़ से टकराकर खेत में गिर गया। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में प्रशिक्षु पायलट बाल बाल बच गया।पूरे काले का पुरवा में करीब 11 बजे विमान पेड़ से टकराकर खेत में गिर गया। उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विमान का पहिया भी बाहर निकल गया। उसके गिरते ही मौके पर ग्रमीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। 

एयरक्राफ्ट के पायलट को अकादमी के अस्पताल प्रथम उपचार के लिये भेजा गया।

 चोटिल पायलट को अकादमी के अस्पताल प्रथम उपचार के लिये भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि पायलट ट्रेनिंग पर निकला था। जहाज लगभग दो हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ग्रामीण पूरे काले निवासी मुस्ताक ने बताया कि बाइक से वह घर जा रहा था। मोबाइल अकादमी प्रशासन को हादसे की जानकारी दी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडान अकादमी के इंजीनियर निरंजन जैन ने बताया कि घटना की जांच डीजीसीए दिल्ली व लखनऊ के अधिकारी की ओर से की जाएगी। उसके बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। तहसीलदार पवन शर्मा व क्षेत्राधिकारी डा. अजय कुमार थाना, प्रभारी निरिक्षक मनोज सोनकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। इसके पहले भी 2019 में आजमगढ़ भी प्रशिक्षण का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। 

Related Articles

Back to top button