उत्तर प्रदेशराज्य

सत्ता लगा रहा सतोरी गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ।प्रदेश में वाराणसी जिले की सारनाथ पुलिस द्वारा दीनापुर क्षेत्र से देर रात आईपीएल में सट्टे लगाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो सटोरिए फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए सटोरिए के पास से 49500 रुपए नगद, 13 मोबाइल फोन, 7 कॉपी, 2 कैलकुलेटर बरामद हुआ है। पकड़ा गया सटोरिया अशोक नगर का अंकित जायसवाल है। पुलिस के अनुसार इनके कनेक्शन पूर्वांचल के दूसरे जिलों में भी हैं जिनको खंगाला जा रहा है।जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान मौके का फायदा उठाकर मुख्य सरगना राजेन्द्र जायसवाल उर्फ राज और आशीष कुमार फरार हो गए। बरामद 13 मोबाइल से पुलिस और भी कनेक्शन तलाश रही है। जिन नम्बरों पर आईपीएल मैच के दौरान बातें हुईं, पुलिस उनको ट्रैक कर रही है। विराट कोहली और रोहित का मैच सट्टेबाजों का फेवरेट होता है।

यूपी के वाराणसी में पुलिस द्वारा दीनापुर क्षेत्र से देर रात आईपीएल में सट्टे लगाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

 

थाना प्रभारी इंद्रभूषण यादव, पुराना पुल चौकी प्रभारी एसआई मिथिलेश कुमार, एसआई धर्मराज शर्मा को मुखबिर से कई दिनों से सट्टे की सूचना मिल रही थी। पकड़ा गया स्टोरी अंकित मोबाइल के जरिये लोगो को कनेक्ट करने का काम करता है। मुंबई और चेन्नई इस बार फेवरेट जा रही है। अंकित के मुताबिक टॉस, पहले इनिंग का रन, बड़े प्लेयरों के स्कोर पर सबसे ज्यादा सट्टा लगता है।

Related Articles

Back to top button