योगी सरकार का एक्शन:वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में दो आईपीएस अफसर निलंबित, पशुपालन विभाग के घोटाले में आया था नाम
वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से घिरे डीआईजी स्तर के दो आईपीएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निलंबित कर दिया। गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे और डीआईजी अरविंद सेन पर कार्रवाई की गई है। दुबे पर यूपीसीडको नोडल एजेंसी में कुछ को लाभ पहुंचाने का आरोप है। वहीं, पशुपालन विभाग में कूटरचित कर ठगी में मदद करने के आरोप में डीआईजी अरविंद सेन को निलंबित किया गया है।
पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर दिलाने में आया था नाम
आईपीएस दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन का पशु पालन विभाग में फर्जी टेंडर दिलाने के नाम करोड़ों के घोटाले में नाम आया था। जिसके बाद दोनों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। मौजूदा समय में दिनेश चंद्र दुबे डीआईजी रूल एंड मैन्युअल थे और अरविंद सेन की तैनाती डीआईजी पीएसी आगरा के पद पर थी। एसटीएफ की रिपोर्ट में दोषी दोनों अफसर दोषी पाए गए थे।