महंगी बिजली बेचने पर सीलिंग की दीवार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एनर्जी एक्सचेंज पर अब किसी भी तरह की बिजली अधिकतम 12 रुपए प्रति यूनिट से महंगी नहीं बेची जा सकती है। केंद्रीय नियामक आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, पिछले दिनों भी आदेश हुआ था कि 12 रुपए प्रति यूनिट से महंगी बिजली नहीं बेची जाएगी, लेकिन उसके बाद भी निजी सेक्टर की कुछ कंपनियां 17 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली बेच रही थी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने केंद्रीय नियामक आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

उसी के बाद से यह फैसला आया है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 के बाद भी 12 रुपए प्रति यूनिट बिजली बेची गई है। आपदा के दौरान कंपनियों ने अवसर तलाशा था। अब इस पर आयोग ने दो दिन के अंदर कंपनियों से जवाब मांगा है। कोयले की किल्लत के दौरान महंगी बिजली बेच का खेल बड़े पैमाने पर हुआ है।
केंद्रीय ऊर्जा सचिव से शिकायत
अवधेश वर्मा केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार से मुलाकात की थी। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग सहित राज्य विद्युत नियामक आयोग शिकायत करने के साथ कानून के उल्लंघन पर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।