लुटपाथ के बाद पुरोहित की पत्नी की हत्या -लखनऊ
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ।बंथरा के बेती गांव में पुरोहित दीप नारायण की पत्नी दीपका (46) की रविवार देर रात हत्या कर दी गई। बदमाशों ने लूटपाट के बाद वारदात को अंजाम दिया। घर की दीवार काटकर अंदर घुसे बदमाश आसानी से फरार हो गए और स्थानीय पुलिस सोती रही। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए गांव में सनसनीखेज वारदात से ग्रामीण दहशत में हैं। जाते-जाते बदमाश नागेश्वर मंदिर से आभूषण जड़ित चांदी का मुकुट और दानपात्र भी लूट ले गए। उधर इंस्पेक्टर बंथरा रमेश चंद्र रावत ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं, प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रहा है।
बेती गांव निवासी पुरोहित की दो पत्नियां दीपका और कुसुमा हैं। रविवार रात वह कुसुमा और चार बच्चों के साथ गांव में ही हनुमान मंदिर के चबूतरे पर लेटे थे। दीपका घर में अकेले थीं। देर रात घर के पीछे की पक्की दीवार काटकर अंदर घुसे बदमाशों ने दीपिका की हत्या कर दी। परिवारीजन ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। घर में बिखरा सामान लूटपाट की गवाही दे रहा था। सुबह पांच बजे के करीब गांव के ही अभिषेक जब नागेश्वर मंदिर पहुंचे तो पता चला दीपका साफ सफाई करने नहीं पहुंची। इसके बाद उन्होंने दीप नारायन को सूचना दी। तब जाकर घटना का पता चला।