बढ़ रहे केस पर सीएम योगी गंभीर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर से बढ़ते केस को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के तीन चरण में प्रभावी कार्रवाई को लेकर बेहद चर्चा में रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार भी हाई अलर्ट पर हैं।
मुख्यमंत्री ने टीम-09 के साथ उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया कि एनसीआर में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी को देखते हुए एनसीआर के उत्तर प्रदेश के जिलों के साथ ही लखनऊ में भी कोरोना वायरस टेस्टिंग की गति को और बढाया जाए। बीते 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 126 और गाजियाबाद में 30 नए केस मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जरूरी है कि टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए। अब हर दिन न्यूनतम डेढ़ लाख टेस्ट कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड पाजिटिव मिल रहे लोगों से सतत संवाद-संपर्क बनाते हुए उनके उपचार की सभी जरूरी व्यवस्था कराई जाए। ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेशन की ही आवश्यकता पड़ रही है, उन्हें कोविड आइसोलेशन प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी दी जाए।